Monsoon Preparation City Drain Cleaning Campaign Launched Ahead of Rainfall खूंटी शहर की नालियों की सफाई शुरू , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMonsoon Preparation City Drain Cleaning Campaign Launched Ahead of Rainfall

खूंटी शहर की नालियों की सफाई शुरू

खूंटी में नगर पंचायत ने मॉनसून से पहले शहर की नालियों की सफाई शुरू कर दी है। 6 सुपरवाइजर और 40 सफाईकर्मी प्रमुख सड़कों पर काम कर रहे हैं। केमिकल का छिड़काव मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
खूंटी शहर की नालियों की सफाई शुरू

खूंटी, संवाददाता। मॉनसून से पहले शहर में हो रही बारिश के मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा शहर की नालियों की सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के 6 सुपरवाइजर एवं 40 सफाईकर्मियों को मेन रोड, भगत सिंह चौक, डाक बंगला रोड, आजाद रोड सहित अन्य प्रमुख रोड में बने नालियों को साफ किया जा रहा है। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा जेसीबी का उपयोग भी किया जा रहा है। नगर पंचायत प्रषासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि मॉनसून से पूर्व शहर की सभी नालियों की सफाई की जा रही है। शुरूआत में प्रमुख सड़कों को फोकस किया जा रहा है इसके बाद शहर के अन्य सड़कों में बनी नालियों को भी साफ किया जायेगा।

प्रशासक ने कहा कि मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है वहीं एक टीम तैयार किया गया है जो शहर में घूमकर जलजमाव का पता लगायेगी। जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। इधर, मॉनसून से पूर्व नालियों की सफाई होने से शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है। लोगों ने कहा कि आयेदिन बारिश हो रही है। ऐसे में नगर पंचायत द्वारा मॉनसून से पहले सफाई की जा रही है। जिससे मॉनसून की बारिश में शहर में जलजमाव की संभावना कम रहेगी। नगर पंचायत प्रषासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत शहर के भगत सिंह चौक परिसर में सड़क में लगने वाले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शहर के कर्रा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।