मोदी सरकार कर रही लोकतंत्र को सशक्त: रघुवर
बिष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा पर संगोष्ठी आयोजित की गई। सांसद विद्युतवरण महतो और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पहल को विकास और संसाधनों की बचत के लिए महत्वपूर्ण...

एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा पर चर्चा करते हुए शनिवार को बिष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद विद्युतवरण महतो ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित थे। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं, एनजीओ प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। मौके पर रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान देने का संकल्प लिया है। वन नेशन, वन इलेक्शन उसी दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो न केवल चुनावी खर्च घटाएगा, बल्कि विकास की गति को भी निर्बाध बनाएगा।
उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून, वन नेशन, वन टैक्स (जीएसटी) और वन नेशन, वन राशन कार्ड जैसी योजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि मोदी सरकार केवल बात नहीं करती, उन्हें जमीन पर उतारती भी है। सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू करने के लिए 129वां संविधान संशोधन विधेयक लाया है, जो 2029 से लोकसभा और 2034 से विधानसभा चुनावों पर लागू होगा। उन्होंने बताया कि यह पहल देश में स्थायित्व, बेहतर शासन और संसाधनों की बचत सुनिश्चित करेगी। संगोष्ठी में पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, अधिवक्ता राजेश शुक्ल और भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से प्रशासनिक तंत्र पर बोझ कम होगा, विकास योजनाएं प्रभावित नहीं होंगी और मतदान प्रतिशत में भी इजाफा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।