पूर्णिया: शादी के तीन महीने बाद दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या
मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थान क्षेत्र के गछकट्टा गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता

मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थान क्षेत्र के गछकट्टा गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता महिला की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक महिला शंकर चौधरी की 20 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी थी। मामले को लेकर मृतका की मां खगड़िया जिला के बेलदौर थानाक्षेत्र स्थित तेलहार गांव निवासी लिखो देवी ने दहेज की मांग को लेकर हत्या के लिए शंकर चौधरी, उसके पिता विनोद चौधरी, मां रेखा देवी, भाई मनीष चौधरी व उनकी पत्नी, विपिन चौधरी व उसकी पत्नी समेत कुल सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उसका कहना है कि मुन्नी देवी की शादी बीते 7 मार्च 2025 को की गई थी। शादी कुछ ही दिनों बाद से ही उससे ससुराल के लोग तीन लाख रुपए दहेज में मैके से लाने का दबाव देने लगे। इसके लिए उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की जाती थी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले जान मारने की धमकी देने लगे। दस दिन पूर्व मृतका के मैके वाले गछकट्टा गांव आकर समझौता का प्रयास भी किया था। शनिवार की शाम अचानक उसकी आत्महत्या की सूचना मैके वालों को दी गई। मृतका की मां का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। मृतका की मां के आवेदन पर कुल सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।