Brutal Murder of Shailendra in Goda Seven Accused Charged Amid Police Negligence पुलिस की लापरवाही से गई गई बेकसूर युवक की जान, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBrutal Murder of Shailendra in Goda Seven Accused Charged Amid Police Negligence

पुलिस की लापरवाही से गई गई बेकसूर युवक की जान

Barabanki News - फतेहपुर/सूरतगंज में गोड़ा में शनिवार शाम शैलेन्द्र की बम से हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा ने पुलिस में 15 दिन पहले हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 25 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की लापरवाही से गई गई बेकसूर युवक की जान

फतेहपुर/सूरतगंज। गोड़ा में शनिवार शाम शैलेन्द्र की बम मार कर हुई हत्या के मामले में सात नामजद व कुछ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में मोहम्मदपुर खाला पुलिस की लापरवाह कार्यशैली को लेकर आक्रोश का माहौल रहा। मृतक के चाचा ने 15 दिन पूर्व ही थाने पर प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जतायी थी। लेकिन, पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नही की। नतीजे में बेकसूर शैलेन्द्र की निर्मम हत्या कर दी गई। चाचा की तहरीर पर सात के विरुद्ध मुकदमा: मृतक शैलेन्द्र के चाचा नरेंद्र मौर्य ने घटना की तहरीर दी। जिसमे गांव के गुड्डू सिंह, मेघराज सिंह, सुनील सिंह, बघेल सिंह, राहुल सिंह, इंद्रजीत सिंह व मनीष सिंह समेत कुछ अन्य लोगों द्वारा असलहों व बमों से हमला बोल कर शैलेन्द्र की हत्या करने की बात कही गई।

जिस पर सभी आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बिलखते परिजन बोले, शैलेन्द्र का कसूर क्या था? जिस रंजिश को घटना की वजह माना जा रहा है, उससे शैलेन्द्र का कोई सरोकार नही था। बिलखते चाचा नरेंद्र ने बताया कि हमलावरों को आता देख वह उसे सावधान करते हुए भागे। उन्होंने गैलरी में खुद को बंद कर लिया। लेकिन शैलेन्द्र पर बम से हमला कर हत्या कर दी गई। नरेंद्र को भी निकालने के लिए हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। वह कहते है, आखिर सीधे सादे शैलेन्द्र का कसूर क्या था। चार वर्ष पूर्व ही शादी हुई। उसका घर उजाड़ दिया। पत्नी व दो मासूम बेटियां बेसहारा हो गई। पुलिस करीब एक घन्टे बाद मौके पर पहुंच सकी। नरेंद्र के मुताबिक, हत्या के बाद हमलावरों ने आग लगा दी। दुकान में रखे करीब तीन लाख रुपये लूट ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।