बॉयफ्रेंड के साथ रिसॉर्ट गई महिला; भोजन करते वक्त गले में फंसा चिकन का टुकड़ा, मौत
महिला अपने प्रेमी के साथ रिसॉर्ट में गई थी। रात के खाने के दौरान अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्र के पालघर में एक रिसॉर्ट में ठहरी 27 वर्षीय महिला की भोजन के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना 23 मई को हुई। केलवा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर विजया गोस्वामी ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ रिसॉर्ट में गई थी। रात के खाने के दौरान अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोस्वामी ने कहा कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि चिकन का एक टुकड़ा उसकी भोजन नली में फंस गया था।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, 'हमने फिलहाल इसे आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि मौत का सटीक कारण पता चल सके।' पुलिस किसी भी तरह की साजिश या लापरवाही की संभावना को खारिज करने के लिए जांच कर रही है। वहीं, महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के निकट कई वाहनों की टक्कर में एक किशोरी सहित 2 महिलाओं की मौत हो गई। 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक विक्रम कदम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे पीछे से आ रहे एक ट्रक, तीन बसें और तीन कार भी टकरा गए। इस दौरान, ट्रेलर और बस के बीच एक कार पिसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा
घायल कार चालक अक्षय हल्दांकर को खोपोली के जागृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कोल्हापुर की वसुधा विजय जाधव, घाटकोपर की सारिका अवतारे, 9 वर्षीय सारिका विजय जाधव और तीन वर्षीय अवनीश विजय जाधव को गंभीर हालत में कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में मुंबई निवासी अश्विनी अक्षय हल्दांकर और श्रेया संतोष अवताडे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने दुर्घटना के संबंध में ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज किया है।' अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर एक घंटे से अधिक समय तक भारी जाम लगा रहा।