Husband cut Pregnant wife with sharp weapon for girlfriend condition critical Katihar Bihar प्रेमिका के लिए प्रेग्नेंट बीवी को धारदार हथियार से काटा, हालत नाजुक; कटिहार में हैवान पति की करतूत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHusband cut Pregnant wife with sharp weapon for girlfriend condition critical Katihar Bihar

प्रेमिका के लिए प्रेग्नेंट बीवी को धारदार हथियार से काटा, हालत नाजुक; कटिहार में हैवान पति की करतूत

कटिहार में मोहम्मद सरफुल ने अपने पत्नी को तेज धार हथियार से बेरहमी से जख्मी कर दिया। घटना के बाद से पति घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बारसोई, निज प्रतिनिधिSun, 25 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के लिए प्रेग्नेंट बीवी को धारदार हथियार से काटा, हालत नाजुक; कटिहार में हैवान पति की करतूत

बिहार के कटिहार में एक व्यक्ति ने अपने अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपनी गर्भवती पत्नी को तेज धार हथियार से काटकर घायल कर दिया। घटना वारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत अंतर्गत सकपान गांव की है जहां मोहम्मद सरफुल ने अपने पत्नी को तेज धार हथियार से बेरहमी से जख्मी कर दिया। घटना के बाद से पति घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कटिहार अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने घायल दिलबरी खातून (21) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया। जहां डॉक्टर करमचंद उरांव ने प्राथमिक उपचार किया। घटना की सूचना जैसे ही लड़की की मां को मिली तो रोते हुए अस्पताल पहुंची। बेटी की स्थिति को देखकर उनका बुरा हाल था। इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि परिजन द्वारा आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज की जाएगी तथा अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सास को बहू ने पीट-पीटकर मार डाला! बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस

घायल की मां सोनी खातून ने कहा कि बेटी की शादी पांच वर्ष पहले मोहम्मद सरफूल से हई है जिससे 3 वर्ष की एक बेटी है। बेटी दिलबरी गर्भवती है। दामाद एवं उनके घर वाले मिलकर बेरहमी से घायल कर दिया है। बेटी के शरीर में तेज धार हथियार से एक दर्जन से अधिक जगहों पर काटकर जख्मी किया गया है। उन्होंने कहा कि दामाद का अन्य लड़की से चक्कर चल रहा है। बेटी के विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास किया गया है। पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए फ़रार दामाद पर उचित करवाई की मांग किया।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग

इस संबंध में घायल दिलबरी खातून ने कहा कि पति एवं परिजन ने मिलकर तेज धार हथियार से हत्या करने की प्रयास किया। हथियार से शरीर के ऊपर दर्जनों हिस्सा में काट कर घायल कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से जान बच पाई है। पति का अन्य लड़की से संबंध है। जानकारी मिलने के उपरांत विरोध करने के कारण हत्या का प्रयास किया गया। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर करमचंद उरांव ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। शरीर के दर्जनों जगहों पर तेज हथियार से वार की गई है। काफी खून निकल चुका है। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।