In Bihar daughter in law beat her mother in law to death Son who returned from Delhi filed a case against his wife बिहार में सास को बहू ने पीट-पीटकर मार डाला! दिल्ली से लौटे बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn Bihar daughter in law beat her mother in law to death Son who returned from Delhi filed a case against his wife

बिहार में सास को बहू ने पीट-पीटकर मार डाला! दिल्ली से लौटे बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस

मुजफ्फरपुर के रसूलपुर गांव में पार्वती देवी (55 ) की संदिग्ध स्थिति में मौत से हड़कंप मच गया। परिवारजनों ने बहू खुशबू कुमारी और उसके परिजनों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पुत्र सागर कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी से विवाद चल रहा है। तंग आकर खुद दिल्ली में रह रहा था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में सास को बहू ने पीट-पीटकर मार डाला! दिल्ली से लौटे बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के रसूलपुर गांव में शुक्रवार की रात पार्वती देवी (55 ) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने बहु खुशबू कुमारी एवं उसके मायके वालों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पार्वती के परिजनों ने इस संबंध में अहियापुर थाने से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुत्र सागर कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी से विवाद चल रहा है।

इसी बात को लेकर वह अक्सर झगड़ा एवं मारपीट करती है। रामबाग मोहल्ला में उसका मायके है। अक्सर उसके मायके से लोग पहुंच कर घर पर झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। चार दिन पहले भी मारपीट हुई थी। खुशबू ने अहियापुर थाने में प्रताड़ना को लेकर शिकायत की थी। इसी बीच शुक्रवार की रात भी वह घर पर मायके वालों के साथ आई और मां के साथ मारपीट की। जिसमें घायल मां को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:बिजली करंट की चपेट में आई बहू, बचाने में सास झुलसी; 1 की मौत
ये भी पढ़ें:बहू से झगड़े के बाद सास और ससुर ने जहर खाया, एक की मौत
ये भी पढ़ें:बाल विवाह के बाद बहू का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंची सास, वीडियो वायरल

इलाज के दौरान में उनकी मौत हो गई। सागर कुमार ने बताया कि वह पत्नी से तंग आकर खुद दिल्ली में रह रहा है। मां की मौत की सूचना पर वह दिल्ली से घर लौटा है। थाने में शिकायत की है। मामले की जांच चल रही है पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम कराया है।