Saas Sasur consumed poison after fight with Bahu in Jamui one died बहू से झगड़े के बाद सास और ससुर ने जहर खाया, एक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaas Sasur consumed poison after fight with Bahu in Jamui one died

बहू से झगड़े के बाद सास और ससुर ने जहर खाया, एक की मौत

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र में बहू से झगड़ा होने के बाद सास और ससूर ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ससुर ने दम तोड़ दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, जमुईWed, 21 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
बहू से झगड़े के बाद सास और ससुर ने जहर खाया, एक की मौत

बिहार के जमुई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बहू से झगड़ा होने के बाद सास और ससुर ने जहर खा लिया। इनमें ससुर की मौत हो गई, जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार को हुई। घरेलू विवाद में दंपति आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें एक की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर में मसूदन साव और उनकी पत्नी कमली देवी ने बहू से घरेलू विवाद के बाद जहरीली पदार्थ खा लिया। काफी देर के बाद जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के सदस्य नहीं रहने से दोनों इलाज को रेफर नहीं हो पाए। उनका इलाज सदर अस्पताल में ही चला।

ये भी पढ़ें:बाल विवाह के बाद बहू का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंची सास, वीडियो वायरल

इस बीच शाम 6 बजे मसूदन की मौत हो गई। उनकी पत्नी कमली देवी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उनके पास परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में नहीं है। पति मसूदन ने सदर अस्पताल में ही बेहतर इलाज नहीं मिलने से तड़प कर दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि दौलतपुर गांव से एक दंपती का जहर खाने के बाद इलाज किया। उनकी हालत ठीक नहीं होने से उन्हें रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई बहू, भांडा फूटने पर सास को मारकर फेंका

परिजन को लगातार सूचना दी गई, लेकिन वह नहीं आए। अस्पताल प्रबंधन सजग है लेकिन इलाज के दौरान मसूदन की मौत हो गई। टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले उन्हें जानकारी नहीं है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।