Sensex can hit 1 lakh in a year in bull case says Morgan Stanley stock market will skyrocket 1 साल में 1 लाख पर पहुंच जाएगा सेंसेक्स? शेयर बाजार पर मॉर्गन स्टेनली की बड़ी भविष्यवाणी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex can hit 1 lakh in a year in bull case says Morgan Stanley stock market will skyrocket

1 साल में 1 लाख पर पहुंच जाएगा सेंसेक्स? शेयर बाजार पर मॉर्गन स्टेनली की बड़ी भविष्यवाणी

मॉर्गन स्टेनली ने की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक साल में सेंसेक्स 1 लाख के एतिहासिक लेवल पर पहुंच सकता है। आज शेयर बाजार में 800 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
1 साल में 1 लाख पर पहुंच जाएगा सेंसेक्स? शेयर बाजार पर मॉर्गन स्टेनली की बड़ी भविष्यवाणी

Morgan Stanley on Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सेशन में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती सौदों के बाद इनमें तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 800 से अंकों तक उछल गया था। इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की दिल खुश करने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। मॉर्गन स्टेनली ने की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगले एक साल में सेंसेक्स 1 लाख के एतिहासिक आंकड़े को टच कर सकता है।

जून 2026 तक 1 लाख का हो जाएगा सेंसेक्स!

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार हाल में आई की गिरावट लंबी अवधि में निवेश करने का एक आकर्षक अवसर लेकर आया है। मॉर्गन स्टेनली ने जून 2026 के लिए अपने बेस केस सेंसेक्स टारगेट को रिवाइज किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने भविष्यवाणी की है कि बुल केस आउटलुक के तहत इंडेक्स 1,00,000 अंक तक पहुंच जाएगा। जून 2026 तक सेंसेक्स बेस केस टारगेट 89,000 तय किया है, जो वर्तमान स्तरों से 8% की बढ़ोतरी को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:टाटा से इस कंपनी को मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹60 से कम दाम
ये भी पढ़ें:80% तक चढ़ेगा यह डिफेंस शेयर! ब्रह्मोस मिसाइल के लिए इक्विपमेंट बनाती है कंपनी

ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?

बुल केस में मॉर्गन स्टेनली ने अधिक अनुकूल मैक्रो और नीतिगत माहौल की कल्पना की है, जिससे जून 2026 तक सेंसेक्स 1,00,000 तक पहुंच जाएगा। वहीं, बेस केस आउटलुक में, ब्रोकरेज का अनुमान है कि जून 2026 तक सेंसेक्स 89,000 तक पहुंच जाएगा।मॉर्गन स्टेनली के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट रिधम देसाई और नयनत पारेख ने कहा, "सेंसेक्स के लिए हमारा नया टारगेट जून 2026 तक 89,000 (8% अपसाइड) है, जो हमारे नए आय अनुमानों में शामिल है और दिसंबर 2025 के टारगेट 82,000 से भी आगे है।" यह स्तर बताता है कि बीएसई सेंसेक्स 23.5x के ट्रेलिंग पी/ई मल्टीपल पर कारोबार करेगा, जो 25 साल के औसत 21x से आगे है।

70,000 तक गिरेगा बाजार?

इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली ने अपने मंदी के मामले में 20% संभावना बताई है, जिसमें जून 2026 तक सेंसेक्स 70,000 तक गिर जाएगा। इस आउटलुक में कच्चे तेल की कीमतों में 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की तेज बढ़ोतरी मानी गई है, जिसके कारण आरबीआई द्वारा आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए मौद्रिक सख्ती की जाएगी। इसमें अमेरिका में मंदी सहित वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण मंदी को भी शामिल किया गया है। इन परिस्थितियों में, वित्त वर्ष 28 तक आय वृद्धि में सालाना 15% की कमी आने की उम्मीद है, जिसमें वित्त वर्ष 26 में गिरावट आएगी। बिगड़ते मैक्रो फंडामेंटल के जवाब में इक्विटी वैल्यूएशन में भी कमी आने की संभावना है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।