Data Patterns Ltd Share skyrocket stock may surges 80 percent brahmos missile equipment defence firm 80% तक चढ़ेगा यह डिफेंस शेयर! ब्रह्मोस मिसाइल के लिए इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Data Patterns Ltd Share skyrocket stock may surges 80 percent brahmos missile equipment defence firm

80% तक चढ़ेगा यह डिफेंस शेयर! ब्रह्मोस मिसाइल के लिए इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक

कंपनी तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाती है। इसके शेयर आज 4% से अधिक चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
80% तक चढ़ेगा यह डिफेंस शेयर! ब्रह्मोस मिसाइल के लिए इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक

Data Patterns (India) Ltd Share: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई है। बता दें कि डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाती है। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सबसे तेज और शक्तिशाली मिसाइलों में से एक है, जो अपनी उच्च गति और सटीकता के लिए जानी जाती है। यह शेयर आज कारोबार के दौरान 4% से अधिक चढ़ गए थे। इसकी कीमत 2829 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें कि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान से ही इसमें तेजी है और महीनेभर में यह शेयर 50% तक चढ़ गए हैं। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म भी इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक, लंबी अवधि में यह शेयर बंपर रिटर्न दे सकता है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर 4,715 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और ‘बाय’ की सिफारिश की है। यह पिछले बंद प्राइस 2635.40 रुपये से करीबन 80% बढ़त को दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर 75x के मूल्य-से-आय (पी/ई) गुणक पर कारोबार कर रहा है, जिसे महंगा माना जाता है। अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में इसका इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) कम है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह चिंताजनक है। लेकिन साथ ही, उन्हें लगता है कि लंबी अवधि में, कंपनी को अपने ग्राहक आधार के कारण अपने राजस्व में वृद्धि करने में सक्षम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:रातोंरात गायब हो गई यह कंपनी, भारतीय निवेशकों में हड़कंप, डूब गए करोड़ों
ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर फिदा हैं निवेशक, लगातार खरीदने की मची लूट

मार्च तिमाही के नतीजे

वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में लाभ में 60% से अधिक की वृद्धि के बाद डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयर सोमवार को आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। शेयर बाजार अधिसूचना के अनुसार, रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम प्रदाता ने मार्च में समाप्त तिमाही के लिए 114 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 71 करोड़ रुपये था। मार्च में समाप्त तीन महीनों के लिए राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर 396 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2024 की इसी तिमाही में 183 करोड़ रुपये दर्ज किए गए थे। परिचालन आय, या ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई, साल-दर-साल 60.7% बढ़कर 149.5 करोड़ रुपये हो गई। एबिटा मार्जिन 1,340 अंक घटकर 37.7% हो गया। कंपनी ने 7.9 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की भी घोषणा की। रक्षा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 में 355 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए। मार्च तक ऑर्डर बुक 729.84 करोड़ रुपये थी। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अब तक डेटा पैटर्न को 40.21 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं और उसे 91.69 करोड़ रुपये के ऑर्डर का इंतजार है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।