Trident stock jump 16 percent price below 35 rs company profit doubles check detail शानदार नतीजे, डिविडेंड का ऐलान... ₹34 के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trident stock jump 16 percent price below 35 rs company profit doubles check detail

शानदार नतीजे, डिविडेंड का ऐलान... ₹34 के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक

यार्न, रसायन, कपड़ा और कागज उत्पादक ट्राइडेंट लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 133.2 करोड़ रुपये हो गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
शानदार नतीजे, डिविडेंड का ऐलान... ₹34 के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक

Trident share price: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड के पेनी शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 29.44 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करबी 16 फीसदी उछलकर 34.60 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 33.48 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 13.72% बढ़कर बंद हुआ। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 23.20 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जून महीने में शेयर 41.79 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

यार्न, रसायन, कपड़ा और कागज उत्पादक ट्राइडेंट लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 133.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में प्रॉफिट 56.6 करोड़ रुपये था। ट्राइडेंट ने मार्च तिमाही के दौरान राजस्व में 11% की वृद्धि दर्ज की, जो 1,864.3 करोड़ रुपये हो गई। इसकी एबिटा साल-दर-साल आधार पर 19.3% बढ़कर ₹245 करोड़ हो गई। एबिटा मार्जिन में पिछले साल की समान तिमाही के 12.2% से लगभग 100 आधार अंकों की वृद्धि हुई और यह 13.14% हो गया।

किस सेगमेंट में कितना राजस्व

यार्न सेगमेंट का राजस्व मार्च तिमाही के दौरान ₹908 करोड़ पर स्थिर रहा, जबकि पिछले साल यह ₹902 करोड़ था। तौलिया सेगमेंट का राजस्व मार्च तिमाही के अंत में बढ़कर ₹752 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल कंपनी ने ₹575 करोड़ की रिपोर्ट की थी। बेडशीट सेगमेंट का राजस्व भी पिछले साल के ₹303 करोड़ से मामूली वृद्धि के साथ ₹315 करोड़ हो गया। वहीं, पेपर और केमिकल्स कारोबार का राजस्व पिछले साल के ₹280 करोड़ से मामूली गिरावट के साथ ₹268 करोड़ हो गया।

डिविडेंड का ऐलान

ट्राइडेंट ने ₹0.5 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 27 मई तय की गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर डिविडेंड मिलेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।