आम्रपाली: कोल हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा रेफर
आम्रपाली: कोल हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा रेफरआम्रपाली: कोल हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा रेफरआम्रपाली: कोल हाइवा ने ब

टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा थाना क्षेत्र के बिंगलात पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को लगभग साढे ग्यारह बजे दिन में एक हाईवा ने बाईक सवार को रौंद डाला। इस घटना में कुमड़ाग कला गांव के 28 वर्षीय गणेश प्रजापति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि बाईक पर सवार 24 वर्षीय दीपक उर्फ छोटु ओझा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रांची में जिन्दगी और मौत से झुझ रहा है। बताया जाता हैकि दोनों बाइक से अपने घर से माइंस की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान एक कोल हाइवा ने दोनों को चपेट में ले लिया। इस घटना के विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। मृतक आम्रपाली से प्रभावित कुमडांग कला का वासी था। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर गणेश और दीपक दोनों आम्रपाली माइंस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिंगलात माइंस के नजदीक एक हाइवा ने दोनों को रौंद डाला। घटनास्थल पर ही स्व जगरनाथ प्रजापति के पुत्र गणेश की मौत हो गयी। वहीं दीपक को बेहतर इलाज के लिये रांची भेजा गया है। बताया गया कि घटना के बाद हाइवा छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। इधर अचानक गणेश की मौत की खबर पर परिजनों के चित्कार से सबकी आंखें भर रही है। मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम: घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा और रोजगार की मांग को लेकर शव के साथ टंडवा सिमरिया रोड को अवरूद्व कर दिया है जिससे आम्रपाली से कोयले की ढूलाई ठप हो गयी। पूर्व विधायक प्रतिनिधि महेश वर्मा का कहना है कि घटना के पांच घंटे के बाद भी सीसीएल के अधिकारी या फिर ट्रांसपोर्टर या फिर प्रशासन वात्र्ता के लिये नहीं पहूंचा है। इधर इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि जामकत्र्ताओं से बातचीत चल रही है। पांच बजे शाम समाचार लिखे जाने तक जाम बरकरार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।