Mob kills Royal Bengal tiger in Assam Golaghat People took away their ears and tails रॉयल बंगाल टाइगर को पीट-पीटकर मार डाला, कान और पूंछ काटकर ले गए लोग, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMob kills Royal Bengal tiger in Assam Golaghat People took away their ears and tails

रॉयल बंगाल टाइगर को पीट-पीटकर मार डाला, कान और पूंछ काटकर ले गए लोग

Assam news: असम के गोलाघाट के दुमुखिया गांव में ग्रामीणों ने मिलकर एक बाघ की हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही बाघ ने कुछ लोगों के ऊपर हमला किया था। इससे गुस्साए ग्रमीणों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
रॉयल बंगाल टाइगर को पीट-पीटकर मार डाला, कान और पूंछ काटकर ले गए लोग

असम के गोलाघाट इलाके में लोगों ने रॉयल बंगाल टाइगर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को खुमताई इलाके के दुमुखिया गांव में एक रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर धारदार हथियारों से नर बाघ को मार डाला। मारने के बाद कई लोग उसके शरीर के हिस्सों को भी अपने साथ ले गए।

अधिकारियों के मुताबिक बाघ ने कुछ दिन पहले ही गांव के कुछ लोगों के ऊपर हमला कर दिया था। इस बात से गुस्साए गांव वालों ने बाघ को नर भक्षी समझकर मार डाला। फिलहाल टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव की जांच करने पर पता चला कि उसमें से कुछ अंग जैसे की पूंछ और कान और एक पैर इसके अलावा त्वचा का एक हिस्सा और कुछ मांस गायब था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव के पास में मौजूद बाघ को ग्रामीणों ने अलग-अलग तरफ से घेर लिया और उसका पीछा किया। इसके बाद वह लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और रॉड जैसे हथियारों से उसके ऊपर टूट पड़े। अधिकारियों के मुताबिक हमले की सूचना मिलते ही वन्य अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसके पहले ही बाघ को मार दिया गया था। मौके पर पहुंचे वन्य अधिकारियों को देखकर ग्रामीण भी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया।

गांववालों के मुताबिक बाघ की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वह सभी के जीवन के लिए खतरा बना हुआ था। हमारी तरफ से कई बार अधिकारियों को भी सूचित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।