आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम पर ममता बनर्जी का रुख क्या, कर रहीं संसद के विशेष सत्र की मांग
ममता बनर्जी ने विदेशों में गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना की और कहा कि भारत की जनता को सबसे पहले हालात की जानकारी मिलनी चाहिए इसलिए संसद सत्र बुलाना जरूरी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी हर उस कदम के साथ खड़ी है जो देशहित और संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया जाए। उन्होंने एक बयान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।
ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रख रहा है। टीएमसी पहले भी कह चुकी है कि हम देश के हित में उठाए गए हर कदम में सरकार के साथ हैं।”
संसद के विशेष सत्र की मांग
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एक अहम मांग भी रखी है। ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे ही ये प्रतिनिधिमंडल सुरक्षित स्वदेश लौटे, वैसे ही संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि देश की जनता को हाल ही में हुए संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रही घटनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस महान राष्ट्र की जनता को सबसे पहले पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी हर उस कदम के साथ खड़ी है जो देशहित और संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया जाए। उन्होंने एक बयान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।
ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रख रहा है। टीएमसी पहले भी कह चुकी है कि हम देश के हित में उठाए गए हर कदम में सरकार के साथ हैं।”
संसद के विशेष सत्र की मांग
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एक अहम मांग भी रखी है। ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे ही ये प्रतिनिधिमंडल सुरक्षित स्वदेश लौटे, वैसे ही संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि देश की जनता को हाल ही में हुए संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रही घटनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस महान राष्ट्र की जनता को सबसे पहले पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है।”
|#+|
अभिषेक बनर्जी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं, अभिषेक बनर्जी जद(यू) नेता संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। बता दें भारत ने पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की इन करतूतों का माकूल जवाब दिया।