What is Mamata Banerjee stand on India campaign against terrorism she is demanding a special session of Parliament आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम पर ममता बनर्जी का रुख क्या, कर रहीं संसद के विशेष सत्र की मांग, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhat is Mamata Banerjee stand on India campaign against terrorism she is demanding a special session of Parliament

आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम पर ममता बनर्जी का रुख क्या, कर रहीं संसद के विशेष सत्र की मांग

ममता बनर्जी ने विदेशों में गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना की और कहा कि भारत की जनता को सबसे पहले हालात की जानकारी मिलनी चाहिए इसलिए संसद सत्र बुलाना जरूरी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम पर ममता बनर्जी का रुख क्या, कर रहीं संसद के विशेष सत्र की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी हर उस कदम के साथ खड़ी है जो देशहित और संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया जाए। उन्होंने एक बयान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।

ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रख रहा है। टीएमसी पहले भी कह चुकी है कि हम देश के हित में उठाए गए हर कदम में सरकार के साथ हैं।”

संसद के विशेष सत्र की मांग

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एक अहम मांग भी रखी है। ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे ही ये प्रतिनिधिमंडल सुरक्षित स्वदेश लौटे, वैसे ही संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि देश की जनता को हाल ही में हुए संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रही घटनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस महान राष्ट्र की जनता को सबसे पहले पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है।”

ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम के लिए मान गईं ममता, अभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरा
ये भी पढ़ें:कानूनी कार्रवाई की तैयारी में ओडिशा सरकार, दीघा मंदिर को लेकर ममता पर भड़की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी हर उस कदम के साथ खड़ी है जो देशहित और संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाया जाए। उन्होंने एक बयान में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरों की सराहना की है। साथ ही उन्होंने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की।

ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर भारत का पक्ष रख रहा है। टीएमसी पहले भी कह चुकी है कि हम देश के हित में उठाए गए हर कदम में सरकार के साथ हैं।”

संसद के विशेष सत्र की मांग

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एक अहम मांग भी रखी है। ममता बनर्जी ने कहा कि जैसे ही ये प्रतिनिधिमंडल सुरक्षित स्वदेश लौटे, वैसे ही संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि देश की जनता को हाल ही में हुए संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घट रही घटनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस महान राष्ट्र की जनता को सबसे पहले पता चलना चाहिए कि क्या हो रहा है।”

|#+|

अभिषेक बनर्जी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं, अभिषेक बनर्जी जद(यू) नेता संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। बता दें भारत ने पहलगाम हमले के बाद छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की इन करतूतों का माकूल जवाब दिया।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।