Police Action Against Illegal Arms Display on Social Media in Rivlganj रिविलगंज मे सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Action Against Illegal Arms Display on Social Media in Rivlganj

रिविलगंज मे सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

रिविलगंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। युवक की पहचान दिनेश तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने एक नाली बंदूक बरामद की और उसके खिलाफ प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 23 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
रिविलगंज मे  सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। जानकारी के अनुसार, रिविलगंज थाना को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो के सत्यापन के बाद फोटो में दिख रहे युवक की पहचान दिनेश तिवारी, पिता-शंभू नारायण तिवारी, जिगना तिवारी टोला, थाना-रिविलगंज के रूप में की गयी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक नाली बंदूक को बरामद कर लिया । इस संबंध में फोटो में दिख रहे युवक व राइफल लाइसेंसधारी के विरूद्ध रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

टीम में थानाध्यक्ष सुभाष पासवान व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। - शादीशुदा महिला का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादीशुदा एक महिला का अश्लील फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर वायरल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी साइबर डीएसपी अमन ने दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने साइबर थाने में अप्रैल माह में शिकायत की थी कि उनके फोटो को वायरल किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। साइबर पुलिस की टीम ने इस मामले में मशरक खाने के विशनपुर गांव से अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।