जेपी विवि: पीजी नए सत्र का वर्ग संचालन शुरु, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभागों व कॉलेजों में 2023-25 बैच के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। 17 विषयों में वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी किया गया है। छात्रों को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से...

छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभागों व कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुल 17 विषयों में वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को ईमेल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कक्षाओं की जानकारी दी जा रही है। गर्मी की छुट्टियों के बावजूद हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाई जा रही हैं ताकि पिछड़ा हुआ सत्र समय पर पूरा किया जा सके। विवि प्रशासन ने सभी विभागों को 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी, वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे।
सीबीसीएस प्रणाली के तहत पढ़ाई हो रही है, जिसमें छात्र अपनी पसंद से वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने नियमित वर्ग संचालन और मॉनिटरिंग हेतु विभागाध्यक्षों को रूटीन भेजने का निर्देश दिया है। भौतिकी, गणित, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान समेत सभी विभागों में शेड्यूल जारी हो चुका है। छात्रों के लिए दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ताकि सिलेबस समय पर पूरा हो सके। जेपीयू: स्नातक द्वितीय व तृतीय खंड परीक्षा के अंक पत्र आज भेजे जाएंगे छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2023/2024 एवं तृतीय खंड परीक्षा 2023 के अंक पत्र 24 मई को जारी कर दिए जाएंगे। सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा विभाग से अपने कॉलेज के अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अंक पत्र प्राप्त करें। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी कॉलेजों को समय पर अंक पत्र वितरण सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सूचना दे दी गई है। छात्रों को जल्द ही कॉलेज स्तर पर अंक पत्र वितरित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।