Murder of Newlywed Woman Body Cremated in Arareja Village लापता नवविवाहिता के शव का अवशेष हुआ बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder of Newlywed Woman Body Cremated in Arareja Village

लापता नवविवाहिता के शव का अवशेष हुआ बरामद

अरेराज के तेजपुरवा गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है। शव के अवशेष डुबहा घाट से मिले हैं। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने हत्या और शव जलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
लापता नवविवाहिता के शव का अवशेष हुआ बरामद

अरेराज। मलाही थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव की एक नवविवाहिता की हत्या के बाद शव को जला दिया गया था। उसके शव का अवशेष मलाही थाना क्षेत्र के डुबहा घाट से बरामद हुआ है। मामले को लेकर गायब नवविवाहिता के सास व ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नवविवाहिता पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधियावा सरेया गांव के टुनटुन ठाकुर की पुत्री रानी कुमारी उर्फ सोनम कुमारी थी। उसकी शादी मलाही थाना क्षेत्र के तेजपुरवा मिश्रा टोला के उमाशंकर मिश्रा के पुत्र रौनक कुमार से नवम्बर 2024 में हुई थी। 20 मई 2025 को रानी कुमारी के मायके वाले नवविवाहिता से मिलने उसके ससुराल तेजपुरवा मिश्रा टोला पहुंचे थे।

जहां नवविवाहिता नहीं मिली। इसको लेकर नवविवाहिता के पिता ने पुत्री के गायब करने की प्राथमिकी मलाही थाना में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच मलाही थाना की पुलिस करने में जुटी थी। मलाही पुलिस ने शुक्रवार को डॉग स्क्वाट टीम को बुलायी। डॉग स्क्वाट टीम के मदद से मलाही थाना के डुबहा घाट के पास से जलाये गये शव का कुछ अवशेष बरामद की। सास व ससुर को कोटवा थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि बरामद शव का अवशेष गायब नवविवाहिता का है। हिरासत में लिए गए नवविवाहिता के ससुर व सास की निशानदेही पर शव का अवशेष बरामद किया गया। पूछताछ में हिरासत में लिए गए सास-ससुर ने हत्या के बाद शव जलाने की बात कबूली है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।