Bike Theft Foiled Villagers Catch Thief in Ranikatta Wedding Incident बाइक चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBike Theft Foiled Villagers Catch Thief in Ranikatta Wedding Incident

बाइक चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा में एक शादी समारोह से बाइक चोरी करने आए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोर ने हेंडिल लॉक तोड़कर बाइक चुराई थी। गिरफ्तार आरोपी मो शमीम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 24 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र अंन्तर्गत रानीकट्टा से गुरुवार की रात एक शादी समारोह से हेंडिल लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ले जाते आरोपी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड लिया। वहीं बुलेट बाइक से आये तीन बाइक चोर में दो भागने में सफल रहा। गिरफ्तार मो शमीम थाना क्षेत्र के पड़रिया बलीगढ वार्ड नंबर पांच निवासी इब्राहिम का बेटा है। बाइक मालिक कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के घाट चिकनी निवासी अजय साह के आवेदन पर शमीम सहित तीन के खिलाफ सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अजय साह ने बताया कि वे अपनी शाली की शादी में अपनी बाइक से रानी कट्टा आये थे।

सड़क किनारे बाइक लॉक कर रख दिये। देर रात एक बुलेट से आये तीन चोर ने लॉक तोड़ कर बाइक ले जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस ने गिरफ्तार शमीम को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।