Gandhi Setu Collision Causes 4-Hour Traffic Jam One Dead गांधी सेतु पर तीन ट्रक आपस में टकराए,चार घंटे तक भीषण जाम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGandhi Setu Collision Causes 4-Hour Traffic Jam One Dead

गांधी सेतु पर तीन ट्रक आपस में टकराए,चार घंटे तक भीषण जाम

गांधी सेतु पर शुक्रवार सुबह तीन ट्रकों की टक्कर से चार घंटे का भीषण जाम लगा। हाजीपुर के पास हुई इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
गांधी सेतु पर तीन ट्रक आपस में टकराए,चार घंटे तक भीषण जाम

गांधी सेतु पर शुक्रवार अल सुबह तीन ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे सेतु पर चार घंटे तक भीषण जाम लग गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। घटना हाजीपुर की पश्चिमी लेन पर पाया संख्या चार के पास हुई। हादसे में पीछे चल रहे एक गिट्टी लदे टेलर ट्रक चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा के बांसुरीगंज थाना अफजलपुर निवासी विष्णु देव यादव के 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव के रूप में हुई है। गांधी सेतु पर हादसे के बाद वाहनों का आवागमन प्रभाति होने लगा और थोड़ी ही देर में सेतु के पश्चिमी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

इस दौरान लगभग चार घंटे तक लोक परेशान रहे। शुक्रवार की सुबह चार बजे पाया संख्या दो के पास वाहनों की टक्कर हो गयी। इसके बाद परिचालन प्रभावित होने लगा। जिसकी वजह से पटना से हाजीपुर की ओर जा रही वाहनों को आगे निकलने में परेशानी होने लगी। यह सिलसिला सुबह दस बजे तक कायम रहा। इस दौरान सैंकड़ों गाड़िया सेतु पर खड़ी थी। अल सुबह जाम के कारण दैनिक यात्रियों को खासा परेशानी हुई। शिक्षकों समेत अन्य कार्यालय में काम करने वाले लोगों ने बसों से उतर पैदल ही गंगा पार किया। कई यात्रियों ने तो बसों से उतर कर आगे की यात्रा रद्द कर दी। जाम का असर जीरो माइल तक देखा गया। जिसकी वजह से गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर भी परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान हलकान रहे। किसी प्रकार बाइक चालकों ने संकरे रास्ते से आगे की सफर पूरा किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को लेन से हटाने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।