ब्रिगेडियर ने एनसीसी कैडटों को दिया टिप्स
Balia News - बलिया। सनबीम स्कूल अगरसंडा में एनसीसी प्रशिक्षण में ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह ने कैडटों को सैन्य टिप्स दिए और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने अग्निवीर, फिजिकल फिटनेस और ऑप्टिकल कोर्स के बारे में...

बलिया। सनबीम स्कूल अगरसंडा में एनसीसी प्रशिक्षण में शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर बीएचयू वाराणसी के ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह पहुंचे। एनसीसी कैडटों को सैन्य संबंधी टिप्स दिया तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाब दिया। उन्होंने अग्निवीर, फिजिकल फिटनेस, ऑप्टिकल कोर्स आदि विषयों के बारें में जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने ब्रिगेडियर के साथ पॉडकास्ट के जरिये एनसीसी से जुड़े कई विषयों पर चर्चा किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश पूनिया, स्कूल के प्रशासक संतोष चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट पंकज सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट राजेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर रामराज सिंह, सूबेदार रमेश आले, सूबेदार सत्यपाल सिंह, सूबेदार मोहम्मद लियाकत, एएनओ मेजर अशोक कुमार, मेजर सच्चिदानंद, मेजर एसपी श्रीवास्तव, कैप्टन आशुतोष पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।