Murder Investigation Launched After Body Found in Well in Fatwa Area सनसनी : कुएं में युवक का शव मिला,हत्या की आशंका , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMurder Investigation Launched After Body Found in Well in Fatwa Area

सनसनी : कुएं में युवक का शव मिला,हत्या की आशंका

फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के कुएं में 40 वर्षीय युवक की लाश मिली। शव पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की पहचान एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
सनसनी : कुएं में युवक का  शव मिला,हत्या की आशंका

फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के टाल में स्थित एक कुएं में 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।