चिनियां रोड से समाहरणालय तक अतिक्रमण की अनदेखी की शिकायत
गढ़वा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से सड़क के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की अनदेखी की...

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर चिनियां मोड़ से समाहरणालय तक की सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से पूर्व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। उस दौरान सड़क के दोनों किनारों को चिन्हित किया गया था। उसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिनियां मोड़ से नया समाहरणालय तक का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी भी बड़ा हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है।
अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय और नगर परिषद ने केवल कुछ छोटे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर सड़क को मुक्त कराया लेकिन बड़े अतिक्रमणकारियों को छोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटाने में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। अतिक्रमण को लेकर सड़क के दोनों किनारे पर लगाए गए निशान की भी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल व नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने में सक्षम लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को नजर अंदाज किया जा रहा है। उक्त कारण सड़क की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा हो रही है। उससे आने वाले समय में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। उक्त कारण उन्होंने भेदभाव रहित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।