Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Diplomatic Efforts Against Terrorism Foreign Secretary Vikram Misri Briefs Delegations
आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के तौर तरीकों पर मंथन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रूख के बारे में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल से बात की। उन्होंने शशि थरूर सहित अन्य सदस्यों को भारत का पक्ष रखने के तरीके के बारे में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 09:58 PM

नई दिल्ली, एजेंसी। आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख बताने के लिए दुनिया के अलग-अलग देश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को बात की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शशि थरूर समेत अन्य सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया कि दौरे के दौरान उन्हें भारत का पक्ष कैसे रखना है। इस दौरान अन्य बिंदुओं पर मंथन हुआ। मालूम हो कि शशि थरूर का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, गयाना, कोलंबिया, पनामा और ब्राजील जाएगा। वहीं शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में नेताओं का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात, जापान और रूस पहुंच अपना संदेश दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।