Financial Awareness Program Empowering Students at SSLNT College एसएसएलएनटी कॉलेज में चला वित्तीय जागरूकता अभियान, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFinancial Awareness Program Empowering Students at SSLNT College

एसएसएलएनटी कॉलेज में चला वित्तीय जागरूकता अभियान

फोटो :- - सेबी की ओर से किया गया आयोजन धनबाद / प्रमुख

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 24 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
एसएसएलएनटी कॉलेज में चला वित्तीय जागरूकता अभियान

धनबाद। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र की ओर से एसएसएलएनटी कॉलेज के श्री लक्ष्मी नारायण सभागार में वित्तीय जागरूकता एवं उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को आवश्यक वित्तीय ज्ञान और निवेश कौशल से सशक्त बनाना था। आरंभ में प्राचार्या तथा प्रो इनचार्ज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में वित्तीय जागरूकता की नितांत आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक प्रतिष्ठित वक्ता डॉ. सुदीप्तो घोष ने जानकारी साझा की। उन्होंने बचत और निवेश पर एक गहन सत्र दिया, जिसमें छात्राओं को सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), बॉन्ड, व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी), म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार जैसे प्रमुख वित्तीय साधनों के तुलनात्मक विश्लेषण कर जानकारी दी।

सुकन्या समृद्धि योजना और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर विस्तृत चर्चा के साथ सरकार समर्थित बचत योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। सत्र में निवेशकों को इन उपकरणों द्वारा प्रदान किए जाने वाले अनूठे लाभों, कर लाभों और दीर्घकालिक विकास क्षमता पर प्रकाश डाला गया, विशेष रूप से युवा व्यक्तियों और परिवारों के लिए जो भविष्य की वित्तीय सुरक्षा की योजना बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।