मेरठ कॉलेज बोला, हम सबसे बेहतर, टॉपर्स का स्वागत है...
Meerut News - मेरठ कॉलेज 133 वर्षों की विरासत के साथ देश को कई प्रमुख नेता और अधिकारी दिए हैं। कॉलेज 26 और 28 मई को ओपन एकेडमिक डे आयोजित करेगा, जिसमें इंटर पास छात्र और उनके परिजन आ सकते हैं। कॉलेज का लक्ष्य...

मेरठ। हमारे पास 133 वर्षों की विरासत है। कॉलेज ने देश को प्रधानमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, सांसद, न्यायाधीश और प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं। देश-विदेश में आज भी कॉलेज के छात्र महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट एवं पदों पर कार्यरत हैं। हमारे पास सुविधाएं हैं। विवि और कॉलेजों से कई मामले में मेरठ कॉलेज बेहतर है। मेरठ कॉलेज में इंटर उत्तीर्ण और स्नातक में प्रवेश के इच्छुक टॉपर्स का स्वागत है। निजी विवि और कॉलेजों द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश के लिए की जाने वाली कोशिशों के बीच मेरठ कॉलेज जैसे एडेड कॉलेज ने भी नई पहल की है। कॉलेज टॉपर्स को मेरठ कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करने को सीबीएसई-यूपी बोर्ड के स्कूलों तक पहुंचा है।
शुक्रवार को कॉलेज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जारी प्रवेश प्रक्रिया में अपनी योजना साझा की। प्रो.नीरज कुमार, प्रो.अनीता मलिक, प्रो.एके अग्रवाल, प्रो.पीएस नेगी और प्रो.चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में 26 एवं 28 मई को ओपन एकेडमिक डे होगा जिसमें इंटर पास छात्र परिजनों सहित आ सकते हैं। 26 मई को मानविकी और 28 को विज्ञान संकाय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को बुलाया गया है। कॉलेज के अनुसार वह परिजन और छात्रों को दिखाना चाहते हैं कि शैक्षिक स्तर पर उनके पास क्या सुविधाएं हैं और कैसे अन्य से बेहतर हैं। इस दिन कॉलेज के क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी और सुविधाएं दिखाई जाएंगी। मेरठ कॉलेज के अनुसार उनके पास छात्रों की कमी नहीं है। यहां हर साल प्रवेश के लिए मारामारी रहती है, लेकिन कॉलेज का फोकस मेधावियों को प्राथमिकता देने का है। कॉलेज के अनुसार वे चाहते हैं टॉपर्स मेरठ कॉलेज का हिस्सा बनें। कॉलेज छात्रों को प्रवेश के लिए ड्राफ्ट फॉर्म भी देगा ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो। नए सत्र से सिंगल गेट एंट्री कॉलेज ने नए सत्र में व्यवस्था बेहतर करने को सिंगल गेट एंट्री की व्यवस्था कर दी है। कॉलेज के अनुसार सिंगल गेट एंट्री के अलावा अन्य कहीं से प्रवेश का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। आईकार्ड अनिवार्य होगा। अनुशासनहीनता पर कॉलेज कठोर कार्रवाई करेगा। किसी भी छात्र को कॉलेज की छवि खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहना इनका... कॉलेज ऐतिहासिक विरासत का साक्षी है। यहां देशभर के टॉप कॉलेज-विवि से पढ़कर आए शिक्षक हैं। हम चाहते हैं कि टॉपर्स मेरठ कॉलेज का हिस्सा बनकर गौरवमयी शैक्षिक यात्रा का हिस्सा बनें। कॉलेज श्रेष्ठतम गुणवत्ता पर फोकस करेगा। प्रो.युद्धवीर सिंह, प्राचार्य, मेरठ कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।