गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों को मिलेंगी किताबें
- झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया दिशा-निर्देश धनबाद / प्रमुख संवाददाता

धनबाद। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाओं में किताबों की आपूर्ति प्रक्रिया चल रही है। गर्मी छुट्टी के दौरान स्कूलों को किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले में दूसरी व 12वीं कक्षा को छोड़ बाकी कक्षाओं के लिए किताब आ चुकी हैं। उन्हें स्कूलों में भेज दिया गया है। शेष किताबें भी आ रही हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक की पाठ्य-पुस्तकों को गर्मी की छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों को उपलब्ध कराना है। बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी आदि को बीआरसी से पाठ्य पुस्तक के उठाव के लिए गर्मी की छुट्टी में कार्ययोजना तैयार करनी है।
वहीं प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर विद्यालय का रूट चार्ट तैयार कर इसके अनुसार ही बीआरसी से उठाव कर गर्मी की छुट्टी के दौरान ही पुस्तकें सभी स्कूलों तक उपलब्ध कराना है। वहीं डीएसई को किताबों के उठाव व वितरण का दैनिक प्रतिवेदन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा उपलब्ध कराना है। गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल संचालन का पहले ही दिन छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों का वितरण करना है। आठवीं बोर्ड परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन अंक प्रविष्ट करने का मिला मौका धनबाद। आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कई विद्यालय ऐसे हैं जिनका आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ट नहीं हुई है। इसके कारण छात्र-छात्राओं का रिजल्ट प्रभावित हुआ है। जैक ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ट करने के लिए अंतिम मौका दिया है। 23 से 30 मई तक ऑनलाइन प्रविष्टि का समय दिया गया है। इसके बाद जैक की ओर से परीक्षाफल में उसे जोड़ा जायेगा। जैक को कहा गया है कि कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल का प्रकाशन के बाद पाया गया है कि कई विद्यालयों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन का अंक ऑनलाइन प्रविष्ट नहीं किये जाने के कारण छात्रों का परीक्षाफल प्रभावित हुआ है। छात्रहित में निर्णय लिया गया है कि आंतरिक मूल्यांकन प्रविष्टि के लिए एक अंतिम मौका दिया जा रहा है। वेबसाइट पर आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि करनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।