सेन्ट्रल बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
Deoria News - देवरिया में कलेक्ट्रेट परिसर में दी कलेक्ट्रेट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को पद की शपथ दिलाई। अन्य...

देवरिया, निज संवाददाता। दी कलेक्ट्रेट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सचिव/ मंत्री संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामअशीष यादव, उमांशकर यादव व विजय बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह व दुर्गेश तिवारी के साथ ही वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कृपाशंकर पाण्डेय, लियाकत अली,दिनेश नाथ त्रिपाठी, राकेश कुमार मिश्र, दयाशंकर पाल, शिवमोहन सहाय, ब्रजेश कुमार सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, अनीता यादव व वीणा पाल को शपथ दिलाई।
इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसपी विक्रान्त वीर, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।