Train Delays Cause Passenger Distress in Gorakhpur-Lucknow Route Due to Block ब्लॉक फेल, जहां-तहां फंसीं 10 से ज्यादा ट्रेनें, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTrain Delays Cause Passenger Distress in Gorakhpur-Lucknow Route Due to Block

ब्लॉक फेल, जहां-तहां फंसीं 10 से ज्यादा ट्रेनें

Gorakhpur News - गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर बभनान के पास अंडरपास में काम के चलते कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक खड़ी रहीं। यात्रियों को खाने-पीने और पानी की कमी का सामना करना पड़ा, जिससे वे परेशान हुए। गोरखपुर रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक फेल, जहां-तहां फंसीं 10 से ज्यादा ट्रेनें

गोरखपुर/बस्ती, हिटी। गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर बभनान के पास अंडरपास में फ्री कास्ट बॉक्स व स्लैब डालने के लिए 6 बजे से रात 12 बजे तक लिए गए ब्लॉक के कारण शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर तीन से चार घंटे तक खड़ी रहीं। इस दौरान यात्री दूध-पानी-भोजन के लिए परेशान हुए। वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर लाइन लगी रही। ट्रेन रुकने का सही कारण पता न चलने से नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म से लेकर पूछताछ केंद्र तक हंगामा किया। शुक्रवार को गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान-गौर रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास पर प्रीकास्ट बॉक्स एवं स्लैब डालने के लिए रेलवे द्वारा देर शाम 6 बजे से 12 बजे रात तक ब्लॉक दिया गया।

ऐसे में डाउन लाइन से आने वाले साबरमती एक्सप्रेस को बभनान, दुर्ग एक्सप्रेस को स्वामी नारायण छपिया, इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बरुआचक, अयोध्याधाम सवारी गाड़ी लखपत नगर, गोंडा गोरखपुर पैसेंजर मोतीगंज,वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनकापुर, छपरा स्पेशल को परसा तिवारी, यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस को झिलाही रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। बभनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर शाम 7:00 बजे खड़ी हुई साबरमती एक्सप्रेस के यात्री गर्मी से परेशान दिखाई दिए। दूध-पानी और भोजन को तरसे रेल यात्री ट्रेनों के आउटर पर खड़ी होने से यात्रियों को खाने-पीने को लेकर अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक पेयजल का संकट रहा। कई बोगियों में पानी भी खत्म हो गया था। यात्रियों का कहना था कि आउटर पर ट्रेन के खड़े होने से गर्मी में पानी को लेकर काफी समस्या हुई। ये ट्रेनें जो रात दो बजे तक गोरखपुर नहीं पहुंचीं दुर्ग-नौतनवा वाया गोरखपुर एक्सप्रेस : गोरखपुर पहुंचने का समय शाम 7:35 बजे। आठ घंटे से अधिक लेट प्रयागराज-गोरखपुर वंदेभारत : गोरखपुर पहुंचने का समय रात 10:40 बजे। छह घंटे से अधिक लेट लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी : गोरखपुर पहुंचने का समय रात 9:40 बजे। छह घंटे से अधिक लेट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।