Gangster Prince Khan Threatens Businessman for Extortion in Bhora प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर भौरा पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGangster Prince Khan Threatens Businessman for Extortion in Bhora

प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर भौरा पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

-भौरा के एक व्यवसायी से दो साल पूर्व 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला-भौरा के एक व्यवसायी से दो साल पूर्व 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला -ताजुद्दी

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 24 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंस खान के वासेपुर स्थित घर पर भौरा पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

भौरा, प्रतिनिधि। भौंरा के एक व्यवसायी से दो साल पूर्व 50 लाख की रंगदारी की मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में जिले के चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान के धनबाद वासेपुर स्थित उसके आवास पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम दलबल के साथ पहुंचकर इस्तेहार चिपकाया है। भौंरा ओपी में प्रिंस खान सहित तीन लोगों के खिलाफ कांड संख्या 24/23 अंकित है। इसी कांड संख्या के आधार पर भौंरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इस्तेहार तामिला किया है। बताते चलें कि भौंरा के व्यवसायी ने एक फरवरी 2023 को भौंरा ओपी पुलिस से लिखित शिकयत करते हुए कहा था कि पिछले कई दिनों से व्हाट्सऐप मैसेज से लगातार रंगदारी की मांग कर धमकी दी जा रही है।

धमकी व रंगदारी की मांग करने वाला अपने आप को प्रिंस खान बताता है। घर के आसपास व हमारे जाने-आने की रेकी करता है। शिकायत मिलते ही तत्कालीन भौंरा ओपी प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुपचुप तरीके से मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अपने मुखबिरों व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से लगातार अपराधियों को ट्रेक करना शुरू कर दिया। जब पुलिस को पता चला कि मामले में शामिल एक अपराधी ताजुद्दीन अंसारी का लोकेशन दिल्ली है तो तत्काल भौंरा ओपी पुलिस दिल्ली जा पहुंची। दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा और भौंरा लेकर आ गई। पुलिस के पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी उगले थे। कई नाम भी पुलिस को बताया था। भौंरा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सुदामडीह से सूरज प्रसाद महतो को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने प्रिंस खान सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 387, 385, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में दो जेल जा चुके है। प्रिंस खान फरार है। भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने बताया कि उक्त मामले में प्रिंस खान फरार है। दो जेल जा चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।