B Ed College Trainees Visit Old Age Home Promoting Social Responsibility and Human Values प्रशिक्षुओं ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ गुजारे कुछ पल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsB Ed College Trainees Visit Old Age Home Promoting Social Responsibility and Human Values

प्रशिक्षुओं ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ गुजारे कुछ पल

गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षियों ने स्नेहदीप वृद्धाश्रम का दौरा किया। उन्होंने बुज़ुर्गों के साथ समय बिताया, उनके अनुभव सुने और उन्हें फल, बिस्कुट एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की। यह दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 May 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षुओं ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ गुजारे कुछ पल

गिरिडीह। स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को स्नेहदीप वृद्धाआश्रम का दौरा किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर के मार्गदर्शन में डीएलएड के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया। उन्होंने बुज़ुर्गों से बातचीत की और उनके जीवन के अनुभवों को सुना। इस दौरान विद्यार्थियों ने बुज़ुर्गों को फल, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया कि बुज़ुर्गों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने वृद्धाश्रम में प्रशिक्षुओं के दौरे को लेकर कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों का समावेश भी होना चाहिए।

हमारे विद्यार्थियों का यह दौरा उन्हें समाज के प्रति अधिक संवेदनशील बनाएगा और उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा। एक विद्यार्थी ने कहा कि यह दौरा हमारे लिए एक आंख खोलने वाला अनुभव था। हमें बुज़ुर्गों के ज्ञान और अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला। मौके पर सहायक व्याख्याता रंजीत कुमार सिंह, स्मिता कुमारी एवं अन्य सभी सहायक व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प प्रशिक्षु छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।