अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल
Deoria News - भाटपाररानी में एक सड़क हादसे में तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे, जब उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में 19 वर्षीय नौशाद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।...

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार-हरे राम चौराहा मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि ग्राम जगदीशपुर के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में घटनास्थल पर एक कि मौत हो गई जब कि दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम भठवा तिवारी का नौशाद अंसारी (19) पुत्र क्यामुद्दीन अंसारी, आसिफ अंसारी (18) पुत्र सलमान अंसारी तथा असलम (20) पुत्र यासीन अंसारी एक ही बाइक पर सवार होकर किसी बारात में जा रहे थे।
किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। अभी वे ग्राम जगदीशपुर के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर नौशाद की मौत हो गई तथा आसिफ और असलम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस नौशाद अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधिक कार्रवाई में जुट गई तथा घायल आसिफ और असलम को भाटपाररानी अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।थाना अध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने बताया कि मृतक नौशाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।