खेल-खेल में सेल्फ मारने से ट्रैक्टर मैंथा फैक्ट्री के गड्ढे में गिरा, मासूम छात्र की मौत
Amroha News - खेलते समय बच्चों ने ट्रैक्टर में सेल्फ मार दिया, जिससे ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया। कक्षा एक के छात्र विनीत की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह गांव...
खेल-खेल में बच्चों ने ट्रैक्टर में सेल्फ मार दिया। ट्रैक्टर मेंथा फैक्ट्री के कई फीट गहरे गड्ढे में जाकर गिर गया। ट्रैक्टर सवार कक्षा एक के छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि, दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर कोहराम मचा हुआ है। हादसा शनिवार सुबह करीब 9 बजे थाना सैद नगली के गांव कनेटा की मढ़ैया में हुआ। गांव निवासी तोताराम की मेंथा फैक्ट्री का सफाई कार्य चल रहा था। तोताराम समेत परिवार के लोग साफ-सफाई में लगे हुए थे। इस दौरान तोताराम का 7 वर्षीय बेटा विनीत व उसके छोटे भाई नीरज का 7 वर्षीय बेटा अंकुश व 5 वर्षीय लवकुश मेंथा फैक्ट्री के नजदीक खड़े ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे।
ट्रैक्टर में चाबी लगी हुई थी। खेल-खेल में बच्चों ने ट्रैक्टर में सेल्फ मार दिया। ट्रैक्टर आगे जाकर मेंथा फैक्ट्री के करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। विनीत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि, अंकुश व लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच घायल बच्चों को नगर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना में ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह बालक का शव बाहर निकाला गया। अभी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। विनीत तीन बहन भाइयों में छोटा था। वह गांव के निजी स्कूलों में कक्षा एक में पढ़ रहा था। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।