अलीगढ़ में गोवंश मांस को लेकर बवाल, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर गाड़ी फूंकी, हाईवे जाम
यूपी के अलीगढ़ में शनिवार को गोवंश मांस को लेकर बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी में आग लगा दी। इसके बाद चालक समेत चार लोगों पीटा भी और दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम कर दिया।

यूपी के अलीगढ़ में हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव अलहदादपुर स्टेडियम के सामने शनिवार सुबह गोवंश मांस को लेकर बवाल हो गया। मैक्स में गोवंश के अवशेष लेकर जा रही मैक्स गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी में आग लगा दी। वहीं, उसमें सवार चालक समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटते हुए अधमरा कर दिया। पुलिस ने भीड़ से बचाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम भी लगाया। एसपी देहात कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तब जाकर बवाल को शांत कराया जा सका। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार सुबह गोवंश मांस बेचने के लिए कुछ लोग मैक्स में भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना पर अखिल भारतीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पीछा शुरू कर दिया। अलहदादपुर स्टेडियम के सामने गाड़ी को रोक लिया। इसमें गोवंश के अवशेष देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान लोगों ने गाड़ी फूंक दी। अवशेषों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं, चालक समेत चार लोगों की पिटाई शुरू कर दी। हरदुआगंज एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और जैसे-तैसे चारों लोगों को भीड़ से बचाया। इसके बाद एंबुलेंस से चारों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। लेकिन, हाईवे पर गांव खानगढ़ी के पास लोगों ने एंबुलेंस को रोक लिया और जाम लगा दिया। कई थानों के पुलिस बल ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया।
लोगों का आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से ये काम हो रहा है। इसमें लिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। साथ ही कठोर कार्रवाई की जाए। एसपी देहात अमृत जैन ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद अवशेषों को गड्ढा खोदकर वहीं दफना दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।