Biker Robbers Assault Youth in Shahdara and Steal 3 34 Lakhs and Scooter युवक की सरेराह पिटाई कर लूट ले गए स्कूटी-नकदी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBiker Robbers Assault Youth in Shahdara and Steal 3 34 Lakhs and Scooter

युवक की सरेराह पिटाई कर लूट ले गए स्कूटी-नकदी

गुरुवार को शाहदरा के विवेक विहार में बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक की सरेराह पिटाई की और उससे 3.34 लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। राजकुमार सिंह नामक युवक ने शालू जैन से पैसे लेकर लौटते समय हमला झेला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
युवक की सरेराह पिटाई कर लूट ले गए स्कूटी-नकदी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे एक युवक की सरेराह पिटाई करने के बाद 3.34 लाख रुपये और स्कूटी लूटकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, राजकुमार सिंह विश्वास नगर की पटेल गली में किराए के मकान में रहता है। वह मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सुबोध कुमार नामक शख्स की दुकान में काम करता है। गुरुवार को वह सुबोध कुमार की स्कूटी लेकर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया गया था। वहां उसे शालू जैन नामक दुकानदार से कुछ बकाया रकम लेनी थी।

शालू जैन से 3.34 लाख रुपये लेने के बाद राजकुमार ने उसे स्कूटी की डिक्की में रखा और दुकान के लिए लौटने लगा। वह शाम करीब 6.50 बजे झिलमिल रेलवे लाइन का अंडरपास पार कर मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए और चलती स्कूटी पर राजकुमार के टीशर्ट का कॉलर पकड़ कर खींच लिया। इससे वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया। पीड़ित कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठा युवक उसके पास आया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी बाइक सवार पीड़ित को धक्का देकर स्कूटी और उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।