घर से काम के लिए निकली बुजुर्ग महिला लापता, गुमशुदगी दर्ज
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 60 वर्षीय रेनू अग्रवाल 22 मई को घर से किसी काम के लिए निकली और वापस नहीं आई। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनकी तलाश जारी है। परिवार के लोग चिंता में हैं...

शाहजहांपुर। घर से किसी काम के लिए निकली बुजुर्ग महिला का पता नहीं चल पा रहा है। परेशान परिजनों ने थाना आरसी मिशन ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के अहमदपुर नियाजपुर के रेती रोड स्थिति आदर्श अग्रवाल की 60 वर्षीय पत्नी रेनू अग्रवाल 22 मई को दोपहर किसी काम से घर से निकली थी, शाम तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने काफी तलाश किया,लेकिन वह मिली नहीं, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से ढूंढने की मांग की है। इधर दो दिनों से परिवार के लोगों में सब परेशान है। परिजनों ने अपने 9335755721, 9307352244 तथा 9452752808 मोबाइल नंबर जारी करते हुए मिलने पर सूचना देने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।