Ten Teachers Dismissed for Long-Term Absence in Barabanki Education Department लंबे समय से गायब चल रहे दस शिक्षक बर्खास्त, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTen Teachers Dismissed for Long-Term Absence in Barabanki Education Department

लंबे समय से गायब चल रहे दस शिक्षक बर्खास्त

Barabanki News - फाइल नंबर पांच फाइल नंबर पांच बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
लंबे समय से गायब चल रहे दस शिक्षक बर्खास्त

बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दस सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक कई साल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। विभाग द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का कई मौका दिया गया, लेकिन शिक्षकों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही पक्ष रखा। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दस शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। आदेश जारी होते हुए शिक्षकों में हड़कंप मच गया। तीन अन्य शिक्षकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त: रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डड़ियामऊ द्वितीय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रहे संजीव कुमार सिंह मूलत: बलिया जिले के रहने वाले हैं।

ये जून 2022 से बिना किसी सूचना के गायब चल रहे थे। सत्यप्रेमी नगर की रहने वालीं शिक्षिका नीरजा दीक्षित देवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेली में सहायक अध्यापक रहीं। एक दिसंबर 2021 से यह बिना किसी सूचना के आज तक विद्यालय नहीं पहुंची। वहीं निंदूरा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अमरसण्डा की सहायक अध्यापक ट्वींकल भाटिया 12 मार्च 2019 से बिना बताए गायब हैं। यह भी लखनऊ जिले की रहने वाली हैं। इसके अलावा लखनऊ की रहने वाली किरन तिवारी निंदूरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिसई में सहायक अध्यापक रहीं, यह दो जनवरी 2018 से गायब चल रही हैं। अयोध्या की रहने वाली शिक्षिका शमा परवीन पूरेडलई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उदईमऊ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी, बताया जा रहा है कि यह एक जुलाई 2020 से शिक्षण कार्य के लिए स्कूल नहीं पहुंची और किसी प्रकार की सूचना तक नहीं दीं। लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली नेहा त्रिपाठी जो कि सिद्धौर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखूपुर में बतौर सहायक अध्यापक रही। यह भी नौ अगस्त 2019 से बिनी की सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। ब्लॉक त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय टिभुईखेड़ा की सहायक अध्यापक रचना रायबरेली जिले की रहने वाली हैं। यह भी विभाग को बिना सूचना दिए 19 फरवरी 2022 से लगातार गायब चल रही है। बनीकोडर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वसैगापुर के प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात रहे अनिल कुमार बीते 28 सितंबर 2019 से अनुपस्थित हैं। ये शिक्षक बाराबंकी जिले के ही बंजरिया ब्लॉक निंदूरा के रहने वाले हैं। दरियाबाद ब्लॉक के मिर्दहनपुरवा निवासी अब्दुल वहीद फतेहपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा में सहायक अध्यापक थे। यह भी बिना विभाग को सूचना दिए चार जुलाई 2022 से स्कूल में शिक्षण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय दुराजपुर हरख में प्रधानाचार्य के पद पर रहे गौरव प्रकाश वर्मा बीईओ व बीएसए को प्रार्थना पत्र दिए बगैर पांच जुलाई 2019 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी कर उक्त शिक्षकों से जवाब मांगा गया था। लेकिन किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। शनिवार को उक्त दस शिक्षकों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया। इन तीन शिक्षकों पर भी जल्द गिर सकती है गाज: त्रिवेदीगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामगंज की सहायक अध्यापक स्नेहलता गौतम दो नवंबर 2022, सूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय बभनावा के सहायक अध्यापक सुधांशु 19 मई 2023 व पूरेडलई ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय आल्हनमऊ की सहायक अध्यापक हेमावती मिश्रा 26 नवंबर 2019 से बिना किसी सूचना के गायब हैं। जल्द ही इन अध्यापकों पर भी गाज गिर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।