अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जताई चिंता
उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध निजी वाहनों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने निगम के घाटे, बसों की...

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम गंभीर संकट से गुजर रहा है। मई जून के पीक सीजन में सर्वाधिक आय अर्जित करनी चाहिए थी, लेकिन लगातार घाटा हो रहा है। उन्होंने अवैध रूप से वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, निजी स्टैंड को शासनादेश के अनुसार मुख्य बस अड्डों से कम से कम एक किलोमीटर दूर स्थापित करने, हिमाचल के तर्ज पर पांच सौ करोड़ की वित्तीय सहायता से 100 इलेक्ट्रिक व 500 बीएस-6 बसों की खरीद को स्वीकृति देने, हर साल दो सौ इलेक्ट्रिक बसों की नीति बनाने, उत्तर प्रदेश सरकार की भांति अर्द्धकुंभ 2027 व चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक बसें शीघ्रता से उपलब्ध करवाने आदि मांगों को पत्र में प्रमुखता से उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।