Uttarakhand Roadways Union Expresses Concerns Over Illegal Private Vehicles अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जताई चिंता, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Roadways Union Expresses Concerns Over Illegal Private Vehicles

अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जताई चिंता

उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध निजी वाहनों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने निगम के घाटे, बसों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 24 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जताई चिंता

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को पत्र लिखा है। इसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर अवैध निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम गंभीर संकट से गुजर रहा है। मई जून के पीक सीजन में सर्वाधिक आय अर्जित करनी चाहिए थी, लेकिन लगातार घाटा हो रहा है। उन्होंने अवैध रूप से वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, निजी स्टैंड को शासनादेश के अनुसार मुख्य बस अड्डों से कम से कम एक किलोमीटर दूर स्थापित करने, हिमाचल के तर्ज पर पांच सौ करोड़ की वित्तीय सहायता से 100 इलेक्ट्रिक व 500 बीएस-6 बसों की खरीद को स्वीकृति देने, हर साल दो सौ इलेक्ट्रिक बसों की नीति बनाने, उत्तर प्रदेश सरकार की भांति अर्द्धकुंभ 2027 व चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक बसें शीघ्रता से उपलब्ध करवाने आदि मांगों को पत्र में प्रमुखता से उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।