Dheerendra Shastri Celebrates Uttarakhand s Cultural Heritage at Energy Summit उत्तराखंड अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखता है: धीरेंद्र शास्त्री, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsDheerendra Shastri Celebrates Uttarakhand s Cultural Heritage at Energy Summit

उत्तराखंड अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखता है: धीरेंद्र शास्त्री

रामनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड की मिट्टी और संस्कृति का संरक्षण महत्वपूर्ण है। ऊर्जा संयम समागम के दौरान, लोक कलाकारों ने कुमाऊं-गढ़वाल की सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSat, 24 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखता है: धीरेंद्र शास्त्री

रामनगर, संवाददाता। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड में देवों के साथ ही संतों ने भी तपस्या की है। इसलिए तपोभूमि में आना उन्हें गौरवांवित करता है। अपनी विद्या, परंपराओं और संस्कृति को उत्तराखंड जीवंत रखता है। ऊर्जा संयम समागम के तीसरे दिन शनिवार को कानिया स्थित रिजॉर्ट में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने कुमाऊं-गढ़वाल की सांस्कृतिक परंपरा पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। धीरेंद्र शास्त्री ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि देवभूमि की मिट्टी को वह प्रणाम करते हैं। यह भी ऊर्जा संगम समागम ही है। कहा कि जिस पर लोग हंसते हैं, इतिहास वही रचता है।

पहाड़ी वेशभूषा में कलाकारों ने यहां की विद्या, परंपराओं और संस्कृति को मंच पर निखार दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में अनूठी विद्या है और बहुरंगी के साथ ही सत रंगी भी है। धीरेंद्र शास्त्री ने नैना देवी, नीब करौरी बाबा, केदारनाथ, बदरीनाथ समेत प्राचीन व धार्मिक जगहों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां आकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। कहा कि देवों और संतों की तपस्या का केंद्र भी उत्तराखंड रहा है। वहीं होटल व रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि समागत तीन दिनों तक ही चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।