वार्ड संख्या 11 के लोगों ने विधायक और पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
चंद्र वाटिका वार्ड संख्या 11 के वार्ड वासियों ने नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी रामू को अलग-अलग ज्ञापन सौ

खटीमा। चंद्र वाटिका वार्ड-11 के के लोग सड़क निर्माण के लिए नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ‘रामू से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपकर निर्माण कराने की मांग की। शुक्रवार को अशोक खड़का के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचे लोगों ने कहा कि वार्ड के लगभग दो सौ परिवारों की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सड़क खराब होने से आकस्मिक दुर्घटना में यहां एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड पहुंचना मुश्किल है। विधायक व चेयरमैन को सौंपे ज्ञापन में मार्ग की दुर्दशा से निजात दिलाने की मांग की है। वार्ड वासियों की शिकायत पर विधायक राणा व पालिका अध्यक्ष ने बजट मिलने पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
यहां पूजा खड़का, मुन्नी जोशी, गौरी देवी, द्रौपदी मेहरा, राधा जोशी, सपना खड़का, भुवनेश्वरी देवी, बबिता, वंदना तिवारी, मीना भट्ट, गीता देवी, पूजा, हेमा देवी, पूनम देवी, मीना देवी, नीता धामी आदि सम्मिलित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।