कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, तैयारियां पूरी
Sambhal News - देश में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कुछ प्रदेशों में नए केस सामने आए हैं, लेकिन अभी कोई सरकारी गाइडलाइन नहीं आई है। अस्पतालों में आवश्यक तैयारियाँ...

देश में पांच साल पहले कोरोना वायरस गहरे जख्म दे चुका है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने देश में दस्तक दे दी है। कुछ प्रदेशों में नये केस सामने आये हैं। जिसकों लेकर जनपद में स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। हालाकि सरकार की ओर से अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिले के अस्पतालों में पहले से ही एहतियात बरतने को लेकर स्वस्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोरोना की पिछली लहर से सबक लेते हुए इस बार जिला स्तर पर तैयारी पहले से बेहतर दिख रही है। संभल, नरौली, चंदौसी और असमोली में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यरत हैं।
जरूरत पड़ने पर तेजी से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। जिला अस्पताल में रैन बसेरा व अन्य बैडो की व्यवस्था है। इसके अलावा अस्पताल में 12 जम्बो आक्सीजन सिलेंडर व 18 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं। सीएमएस डॉ. राजेन्द्र सैनी ने बताया कि अभी घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। लोगों को मास्क का प्रयोग, नियमित हाथ धुलाई और भीड़भाड़ से बचने जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल जिले में कोई केस नहीं है। अस्पताल में सभी तैयारियां पुरी हैं। वर्जन-- कोरोना को लेकर अभी केंद्र व राज्य सरकार से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। जिले में चन्दौसी, संभल, असमोली, नारौली व कैलादेवी में ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। इसके अलावा और भी तैयारियां पूरी हैं। डरने जैसी कोई बात नहीं है।- डॉ मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी कोविड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।