बिजली कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाकर हंगामा किया
Meerut News - मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने बिजलीकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। लोगों को बिजली और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन...

मेरठ। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने बिजलीकर्मी बिजली तार जोड़ने के नाम उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि बिजली अफसरों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए है। कोई सुनवाई को तैयार नहीं है। लोग बिजली-पानी नहीं मिलने की वजह से परेशान है। इसके विरोध में मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में बिजली न आने से व्यापारियों का नुकसान हुआ। व्यापारियों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज पर रखी सब्जी और फल खराब हो गए हैं।
इससे भारी नुकसान हुआ है। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने मुख्य अभियंता से फोन पर बात कर विरोध जताया। बताया कि शहर में अभी भी कई जगहों पर बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई है। जिससे लोग परेशान है। बाजारों में लाइट नहीं आने से व्यापारी का व्यापार चौपट हो रहा है। दिल्ली रोज नवीन सब्जी मंडी के अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, बिजेंद्र सैनी, नीरज सोनकर, जीशान अहमद, तरुण शर्मा, हाजी हारून, भारत वाल्मीकि, कुद्दूस प्रधान, शिवम शर्मा, दीपक शर्मा, अमन राय, आशु गुर्जर, कौशल कुमार, बब्लू प्रजापति, सुमित चौधरी, बबलू प्रधान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।