उद्यमी बोले, जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए बने लैंड बैंक
Meerut News - मेरठ में जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने नाले, सड़क निर्माण और नए उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। डीएम डॉ. वीके सिंह ने लैंड बैंक बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।...

मेरठ। जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। उद्यमियों ने नाले-नालियों, सड़क निर्माण के मुद्दे उठाए। कहा औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो। नए उद्योग लगाने को उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराई जाए। लैंड बैंक बनाया जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए वह जिले की तीनों तहसीलों को उपजिलाधिकारियों को पत्र लिखें और लैंड बैंक स्थापित कराने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नए प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए डीएम डॉ. वीके सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। बैठक में 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई। संचालन उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने किया। बैठक में एजेंडे के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वंदना पैकेजिंग फैक्ट्री के आगे नाली जिसमें कुंडा गांव का पानी होकर जाता है। इसमें बरसात में पानी रुक जाता है तथा फैक्ट्री में चला जाता है। डीएम ने नगर निगम एवं उपाध्यक्ष एमडीए को संयुक्त जांच कर आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शताब्दी नगर के मुख्य मार्ग के गड्ढे भरे जाने की मांग पर आरआरटीएस के अधिशासी अभियंता ने बताया शताब्दीनगर के मुख्य मार्ग के गड्ढे भर दिए गए हैं। सड़क निर्माण को धनराशि एमडीए को उपलब्ध करा दी गई है। डीएम ने सचिव एमडीए को बरसात से पूर्व सड़क निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने मेवला फाटक की एक तरफ की सर्विस रोड का निर्माण कराने और दूसरी तरफ निर्माण नहीं कराने का मुद्दा उठाया। डीएम ने अधिशासी अभियंता को सड़क निर्माण के निर्देश दिए। जनपद में लैंड बैंक स्थापना को जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि एसडीएम मेरठ, मवाना, सरधना को भूमि का चिन्हांकन करने को पत्र प्रेषित करें। बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।