भाकियू शंकर ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया
Amroha News - भाकियू शंकर के पदाधिकारियों ने बिजली और अन्य समस्याओं के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों को फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और मीटर रीडर द्वारा अधिक बिजली...

बिजली समेत अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि किसानों को फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। मीटर रीडर अधिक बिजली बिल निकाल रहे हैं, बाद में बिल संशोधन के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। धरना स्थल पर पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बिजनौर, स्थानीय एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी चकबंदी, अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर खंड-4, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड व उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड हसनपुर ,उझारी, रहरा के सामने उनके विभाग से जुड़ी शिकायतें रखीं।
अफसरों ने संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संगठन कार्यकर्ताओं ने शौर्य तिरंगा यात्रा भी निकाली। यात्रा एसडीएम कार्यालय से आंबेडकर चौराहे पर होती हुई धरना स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह, नेतराम सैनी, राकेश चौहान, दिनेश चौधरी, अनिल चौधरी, सुंदर सिंह, रवि चौधरी, योगेंद्र सिंह, शेर सिंह राणा, धर्मवीर सिंह, नवलवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम सिंह सैनी, राजवीर गुर्जर, अशोक देवी, पूनम चौधरी, मंजू चौधरी, शिवानी चौधरी, मंजू शर्मा, अनिल भटनागर, रवि सैनी, अंकित चौधरी, मोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।