बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को सौंपा ज्ञापन
Amroha News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत में किसानों ने बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने अटारी मुरीदपुर बिजलीघर के 33केवी लाइन के नए केबिल को तुरंत चालू करने और तूफान में...

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों की मासिक पंचायत शुक्रवार को फाजलपुर स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में हुई। किसानों ने बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं के साथ ही अन्य परेशानियों पर चर्चा की। समस्याओं के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि अटारी मुरीदपुर बिजलीघर के 33केवी लाइन के नए केबिल को तत्काल चालू कराया जाए ताकि पुराने केबिल में आए दिन होने वाले फाल्ट से निजात मिल सके। अटारी मुरीदपुर व मोहम्मदाबाद दोनों बिजलीघरों को तत्काल प्रभाव से अलग-अलग लाइन से जोड़ा जाए। तूफान में क्षतिग्रस्त हुए तारों, केबिल, ट्रांसफार्मर व खंभों को जल्द ठीक कराया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। इस दौरान थान सिंह, मुकेश चौधरी, चौधरी भगवान सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वेदपाल सिंह, चौधरी गिरिराज सिंह, देशराज सिंह, जयपाल सिंह, सतेंद्र चौधरी, इरफान अली, वेदपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, इमरान, मेवाराम, मतीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।