bua s sons gang raped sister real brothers took her to hotel and committed shameful crime बुआ के लड़कों ने किया बहन से गैंगरेप, होटल में ले जाकर सगे भाइयों ने की शर्मनाक वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbua s sons gang raped sister real brothers took her to hotel and committed shameful crime

बुआ के लड़कों ने किया बहन से गैंगरेप, होटल में ले जाकर सगे भाइयों ने की शर्मनाक वारदात

मेरठ में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना हुई है। बुआ के लड़कों ने ही बहन से गैंगरेप किया है। दो सगे भाइयों ने होटल में ले जाकर बहन के साथ दरिंदगी की। पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Yogesh Yadav मेरठ/परीक्षितगढ़, हिटीFri, 23 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
बुआ के लड़कों ने किया बहन से गैंगरेप, होटल में ले जाकर सगे भाइयों ने की शर्मनाक वारदात

मेरठ में भाई बहन के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग युवती के साथ उसकी बुआ के दो लड़कों ने ही एक होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। रिश्तों के तार-तार होने की इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई सन्न है। पुलिस ने घटना को रेप में दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरा आरोपी और उसकी मां फरार है।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग युवती को अपनी बुआ के बेटे अरविंद से ही प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ समय भी बिताने लगे। दोनों में रिश्ता भाई बहन का होने के कारण किसी को किसी तरह का शक नहीं हुआ। इसी बीच दोनों में नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि युवती अरविंद के साथ होटल जाने के लिए तैयार हो गई।

ये भी पढ़ें:दूल्हे के बगल में बैठकर खाना खा रहे प्रापर्टी डीलर की हत्या, सिर में मारी गोली

मार्च में बुआ का लड़का अरविंद युवती को लेकर किठौर में एक होटल में पहुंचा। यहां पहले से ही अरविंद का भाई दीपक भी मौजूद था। अरविंद ने युवती से शादी करने का झांसा भी दिया। आरोप है कि युवती से दोनों भाइयों ने होटल के कमरे में दुष्कर्म किया। अब युवती ने अरविंद पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इस पर युवती ने दोनों भाइयों के साथ ही उनकी मां को भी नामजद करते हुए परीक्षितगढ़ थाने में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका दूसरा भाई और उनकी मां फरार हैं। एसएसआई भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सभी साक्ष्यों के बाद गैंगरेप की धारा को बलात्कार में तरमीम किया है। किठौर के होटल से सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है। दीपक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपी अरविंद और उसकी मां की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |