Tragic Wedding Accident in Mau Groom s Brother Dies Four Injured in Car Crash बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई की मौत, चार घायल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Wedding Accident in Mau Groom s Brother Dies Four Injured in Car Crash

बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई की मौत, चार घायल

Gorakhpur News - बांसगांव के अमरपुर जामडीह गांव के पास शुक्रवार सुबह एक बारातियों की कार खाई में पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के भाई चंद्रमोल त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 24 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई की मौत, चार घायल

बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर जामडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह बारातियों की कार खाई में पलट गई। घटना में दूल्हे के भाई की मौत हो गई जबकि कार सवार चार अन्य बाराती घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर है। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची कोहराम मच गया है। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भीटी तिवारी के आनंद त्रिपाठी के वहां से गुरुवार की शाम मऊ जिले के मधुबन थाना के खीरीकोठा गांव में बारात गई थी। शुक्रवार की भोर में बाराती लौट रहे थे।

उनमें से एक कार यूपी 53 ईजे 7691 मधुबन घोसी मार्ग होते हुए गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन की तरफ आ रही थी। सुबह करीब 6.30 बजे कार अमरपुर जामडीह गांव के पास पहुंची थी कि चालक को झपकी आ गई। इतने में कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और खाई में पलट गई। कार सवार दूल्हे के भाई चंद्रमोल त्रिपाठी उर्फ दीपू (38) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बांसगांव थाना क्षेत्र के पांडेय तिघरा निवासी किशन पांडेय (30), संदीप प्रजापति (30), भीटी तिवारी निवासी मदन तिवारी (18) और उनके भाई बिशु तिवारी (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। चारों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मृतक का पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दूल्हे के भाई की मौत से खुशियों वाले घर में मचा कोहराम बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भीटी तिवारी निवासी आनंद त्रिपाठी की शादी में मऊ जनपद के घोसी क्षेत्र में गई बारात लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा अमरपुर जामडीह गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुखद घटना में दूल्हे के सगे भाई चंद्रमौली तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार स्व. कमलेश्वर त्रिपाठी के चार पुत्र जिसमें शशिभूषण त्रिपाठी पंडिताई करते हैं, दूसरे नंबर के कमाऊ पुत्र चंद्रमौली त्रिपाठी जिनकी हादसे में मौत हो गई बेंगलुरु में ठेकेदार थे, तीसरे भाई मोनू तिवारी प्राइवेट बिजली का काम करते हैं, सबसे छोटे आनंद त्रिपाठी जिनकी शादी थी वह सिम पोर्ट का काम करते हैं। घर की माली हालत ठीक नहीं है। चंद्रमौली ने ही शादी का सारा खर्च उठाया था। बारात लौटते समय सुबह यह दर्दनाक हादसा हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के साथ मौत की खबर से शादी वाले घर में कोहराम मच गया। घायलों में दो सगे भाई शामिल घायलों दो सगे भाई मुकुंद तिवारी एवं विशु तिवारी जो दूल्हे के भतीजे हैं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, चारों घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वे कोमा में हैं। सभी घायलों का इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। जहां पर परिवार के सभी लोग व दुल्हन भी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।