No leniency shown no entry for Pakistani planes will continue in Indian airspace ban extended for one more month नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNo leniency shown no entry for Pakistani planes will continue in Indian airspace ban extended for one more month

नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन

भारत ने पाकिस्तानी उड़ानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में नो-एंट्री की मियाद बढ़ा दी है। पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित, लीज पर ली गई या पाकिस्तानी ऑपरेटरों द्वारा चलाई जा रही कोई भी फ्लाइट 23 जून तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ेंगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
नहीं बरती नरमी, पाक विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस में जारी रहेगी नो-एंट्री, एक महीने और बढ़ा बैन

भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी फ्लाइट्स और मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर लगी रोक को 23 जून 2025 तक बढ़ा दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि अब पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित, लीज पर ली गई या पाकिस्तानी ऑपरेटरों द्वारा चलाई जा रही कोई भी फ्लाइट, चाहे वह सिविल हो या सैन्य भारत के हवाई क्षेत्र में दाखिल नहीं हो सकेगी।

यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने भी भारतीय फ्लाइट्स के लिए अपने एयरस्पेस की बंदी को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को भारतीय फ्लाइट्स पर रोक लगाई थी।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने दिया था करारा जवाब

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सटीक हमले किए थे। इसी के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए न केवल एयरस्पेस पर बैन लगाया, बल्कि कई और डिप्लोमैटिक कदम भी उठाए।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने उठाया था सख्त कदम

भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया है। इसके अलावा, भारत में वैध दस्तावेजों के साथ मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानियों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और सार्क वीजा छूट योजना को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को तब लगा जब भारत ने सिंधु जल संधि (इंडस वॉटर ट्रीटी) को भी सस्पेंड कर दिया। भारत ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक इस संधि पर कोई बातचीत नहीं होगी