ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो दोस्तों की मौत, गांव में पसरा मातम
छपरा/मढौरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनकी बाइक एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और...

छपरा/मढौरा, हमारे संवाददाता/एक संवाददाता । जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । गौरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गौरा पासवान टोली के पास गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे की घटना बताई जाती है । बाइक पर सवार दो दोस्त युवक एक तिलक समारोह में शामिल होने इसुआपुर के भकुरा भिट्टी जा रहे थे। तिलक में शामिल हो कर घर लौटने के दौरान रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों और डायल 112 पुलिस की सहायता से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसईया गांव निवासी उमेश प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और शत्रुघ्न प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। दोनों मित्र थे और अक्सर एक साथ देखे जाते थे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि एक साथ दो युवकों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतक युवकों के परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक बहुत ही मिलनसार और मेहनती थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि दोनों युवक गौरा बाजार के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया । शव को परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रुपेश भाइयों में सबसे छोटा था मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसईया गांव के रहने वाले रुपेश दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार को इसी पर नाज था कि रूपेश कुछ करेगा लेकिन मौत ने उसे असमय बुला लिया। वह बाइक का बहुत शौकीन था। परिवार वालों को जैसे ही इसकी सूचना मिली कि लोग घटना घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन रूपेश को नहीं बचा पाए। अंशु चार भाइयों में तीसरे नंबर था। मौत ने दोनों परिवार को झकझोर के रख दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।