बद्रीनाथ धाम जा रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
Meerut News - दौराला में शुक्रवार सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग, धीरज सिंह, ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। वह अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ बद्रीनाथ धाम जा रहा था। ट्रेन को देख घबराने पर वह ट्रैक पार करते समय दुर्घटना...

दौराला। दिल्ली-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर बद्रीनाथ धाम जा रहे मध्यप्रदेश निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पत्नी और साथियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला गुणा थाना कैंट के गांव सरकंडी निवासी 65 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र धीमान सिंह की रुहासा अंडरपास के पास शुक्रवार सुबह दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद धीरज सिंह की पत्नी ने बताया कि उसके कोई औलाद नहीं है।
उन्होंने गांव में अपनी 25 बीघा जमीन बेचकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। निर्माण पूर्ण होने पर धीरज सिंह अपनी पत्नी भागवाई और साथी खूब सिंह, पहलवान, संग्राम सिंह, रतनलाल, कैलाश के साथ मैक्स गाड़ी से बद्रीनाथ धाम दर्शन करने जा रहा था। रुहासा अंडरपास के पास पहुंचने पर सभी गाड़ी से उतरकर जंगल में चले गए। शौच कर वापस लौटने के दौरान धीरज सिंह ट्रैक पार करते समय ट्रेन को आता देख घबरा गया। घबराहट के चलते बुजुर्ग ट्रेन को नजदीक आता देख इधर-उधर भागने लगा और ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव उसकी पत्नी को सौंप दिया। इसके बाद सभी शव के साथ लेकर वापस मध्य प्रदेश लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।