Historic Success of Operation Sindoor Celebrated in Saroorpur with Grand Tiranga Yatra ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य शौर्य यात्रा निकाली, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHistoric Success of Operation Sindoor Celebrated in Saroorpur with Grand Tiranga Yatra

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य शौर्य यात्रा निकाली

Meerut News - सरूरपुर में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाने के लिए ठाकुर मनोज चौहान के नेतृत्व में भारत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा रवाना की गई और मुख्य मार्गों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 24 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भव्य शौर्य यात्रा निकाली

सरूरपुर। आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को लेकर ब्लॉक सरूरपुर में प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान के नेतृत्व में भारत तिरंगा भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने यात्रा को रवाना किया। शौर्य यात्रा भूनी के मुख्य मार्गों से होकर ब्लॉक मुख्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई। यात्रा के बाद आयोजित हुई सभा में वक्ताओं ने सेना के शौर्य को लेकर विचार रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों को तबाह करने वाले ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता से पूरा देश गद-गद है। भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, वीरता को आज पूरा देख नमन कर रहा है।

ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मलूक प्रधान, कुंवरपाल प्रधान, जयकुमार प्रधान, आदेश कसाना, लक्की सैनी, अनिल दबथुआ, गौतम चौधरी, प्रदीप शर्मा, हिमांशु त्यागी, पवन शर्मा, रामभूल चौहान, रिपूदमन, अशोक मास्टर, संदीप प्रधान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।